आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
राजस्थान के निवासियों के लिए इस योजना का लाभ मिलेगा ! इस योजना का शुभारम्भ 1 अप्रेल 2021 से होगा तथा योजना का लाभ 1 मई 2021 से मिलना शुरू होगा !
राज्य के हर परिवार को इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रु तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ
- योजना की पात्रता :
- NFSA परिवार:- ऐसे परिवार जिन्हे खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलता हो !
- SMF लघु व सीमान्त कृषक :- ऐसे परिवार जिन्हे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता हो एवं लघु या सीमांत कृषक की श्रेणी में शामिल हो !
- SECC - 2011 :- ऐसे परिवार जो 2011 की आर्थिक जनगणना में शामिल हो !
- संविधा कर्मी :- संविधा कर्मी व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकते हे !
- Other Paid Faimily :- ऐसे परिवार जो उपर्युक्त श्रेणी में शामिल नहीं हे वो 850 रु का प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ ले सकते हे !
- आवेदन कैसे करे ?
- अपने नजदीकी ई - मित्र केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाए !
- सिटीजन sso id के माध्यम से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हे !
0 टिप्पणियाँ